Thursday, September 11, 2014

बेटी के साथ अश्लील हरकतें होते देख खोया आपा, लकड़ी से पीटकर की दोस्त की हत्या

बेटी के साथ अश्लील हरकतें होते देख खोया आपा, लकड़ी से पीटकर की दोस्त की हत्या


बेटी के साथ अश्लील हरकतें होते देख खोया आपा, लकड़ी से पीटकर की दोस्त की हत्या 
रांची/लोहरदगा. बुधवार की शाम 4.30 बजे इमरान अंसारी ने अपने दोस्त फिरोज खान की पीट-पीटकर हत्या कर दी। फिर थाना पहुंचकर घटना की सूचना दी और फरार हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र में थाना टोली बस्ती में घटी। फिरोज थाना चौक में जामा मस्जिद से सटे मार्केट कॉॅम्प्लेक्स में होटल चलाता था। वहीं इमरान की पास में ही किराना दुकान है। पुलिस के अनुसार, इमरान अंसारी दुकान में अपनी 14 वर्षीय बेटी को बैठाकर कुछ देर के लिए बाहर निकला। लौटने पर देखा कि उसका दोस्त फिरोज उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत कर रहा है। इससे वह गुस्से में आ गया और लकड़ी से उसकी बुरी तरह पिटाई करने लगा। लोग उसे सदर अस्पताल ले गए। 

मां से मिलाने छात्रा को घऱ बुलाया, फिर अश्लील MMS बनाकर मोहल्ले में बांटा

 

मां से मिलाने छात्रा को घऱ बुलाया, फिर अश्लील MMS बनाकर मोहल्ले में बांटा
रांची. चुटिया थाना क्षेत्र में रहने वाली कॉलेज छात्रा का एमएमएस बना कर पूरे मोहल्ले में बांटने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को आरोपी समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया। समीर सिल्ली थाना क्षेत्र में रहता है। गोंदा पुलिस ने समीर से पूछताछ की, तो उसने बताया कि एमएमएस सिर्फ उसे डराने के लिए बनाया। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने धोखे से उसका एमएमएस बना लिया और उससे पैसे की मांग कर रहा था। देने से इंकार कर दिया, तो आरोपी धमकाने लगा कि वह इंटरनेट पर वीडियो अपलोड कर देगा।
दर्ज प्राथमिकी में छात्रा ने कहा है कि छह माह पहले वह अपने रिश्तेदार की शादी में सिल्ली गई थी। वहां उसकी दोस्ती समीर से हो गई। इसके बाद दोनों लगातार बात करने लगे। दस दिन पहले आरोपी अपनी मां से मिलाने के बहाने छात्रा को अपने घर ले गया। वहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और एमएमएस भी बना लिया।  
मोहल्ले में फैला चुका है एमएमएस
छात्रा के भाई ने बताया कि आरोपी समीप सिल्ली के केशवनगर का रहने वाला है। केशवनगर के कुछ लोगों ने उसे फोन किया और कहा कि उसकी बहन का वीडियो उनके मोबाइल पर आया है। गांव के कई लोगों के पास वीडियो पहुंच गया है। छात्रा के भाई ने बहन से वीडियो के बारे में पूछा तो छात्रा ने पूरी कहानी बताई। इसके बाद परिजनों ने उसे पकड़ने की योजना बनाई। भाई ने गांव में कई लोगों से फोन कर पूछा तो एमएमएस की बात सच निकली। इसके बाद योजना के तहत छात्रा को उसके बुलाये गए स्थान पर भेजा, जिसके बाद आरोपी को पकड़ा जा सका।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी समीर साहू  
छात्रा के परिजनों ने बताया कि आरोपी समीर ने बुधवार को पैसा लेकर सिदो-कान्हू पार्क के पास बुलाया था। छात्रा ने इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी थी। छात्रा पार्क के समीप अकेली खड़ी थी। आरोपी वहां पहुंचा और पैसे की मांग करने लगा। छात्रा ने पैसे देने से इंकार किया, तो आरोपी छात्रा के साथ बदसलूकी करने लगा। इसी बीच छात्रा के परिजन मौके पर पहुंच गए और आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी। आरोपी को पार्क से पीटते-पीटते गोंदा थाना लाया गया। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। छात्रा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
रातू में भी छात्रा का एमएमएस बनाया, दो हिरासत में
रातू थाना क्षेत्र में रहने वाली एक कॉलेज छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाये जाने का सनसनीखेज मामला उभर कर सामने आया है। सूत्रों के अनुसार यह मामला रातू थाना तक पहुंचा है। पुलिस ने पूछताछ के लिए तीन युवकों को हिरासत में भी लिया है। वैसे रातू के थानेदार गिरीश कुमार अंबष्ठ ने छात्रा का अश्लील एमएमएस बनाये जाने की बात से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि ऐसा कोई मामला उनके पास नहीं आया है और न ही किसी युवक को गिरफ्तार किया गया है।  घटना के संबंध में पीड़िता छात्रा के पिता ने बताया है कि एक दिन उसके घर में मनीष नाम का एक लड़का आया। उसने कहा कि वह उनकी बेटी को बदनाम कर देगा। उसका अश्लील एमएमएस तैयार कर लिया गया है। एमएमएस में बाथरूम का सीन दिखाया गया है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि मनीष अच्छा लड़का नहीं है। एक दिन वह सिगरेट पी रहा था। वहीं जुआ भी खेल रहा था। इस बात की शिकायत उन्होंने मनीष के पिता से कर दी थी। इस कारण मनीष उनसे बदला लेना चाहता था। इसी वजह से उनकी बेटी को बदनाम करने की नीयत से अश्लील एमएमएस बना लेने की बात कही जा रही है। यह मामला रातू पुलिस को बता दिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। मनीष के साथ उसके दो दोस्तों को भी हिरासत में लिया गया है।

जब लड़की के मुंह में फंस गया ताला, डॉक्टर ने मुश्किल से निकाला!

जब लड़की के मुंह में फंस गया ताला, डॉक्टर ने मुश्किल से निकाला!
युवती के दातों के बीच कड़ी में फंसा ताला।
रांची। 'मुंह में ताला' लगने की बात अब तक कहावतों में ही सुनने को मिलती थी, लेकिन रांची में यह कहावत सच हो गई। चुटिया में रहनेवाली बीस वर्षीया युवती अपने मुंह में ताला लटकाये गुरुनानक अस्पताल पहुंची तो डॉक्टर भी चौंक गए। देखने वाले लोगों ने यही समझा कि परिवार के लोगों ने चुप रखने के लिए युवती के मुंह में ताला लगा दिया है और वह किसी तरह भागकर यहां पहुंची है, लेकिन मामला तो कुछ और ही था।
दर्द से कराहते हुए युवती ने डॉक्टर को बताया कि उसके बक्से में लगे ताले की चाबी कहीं खो गयी थी। ताला खुल नहीं रहा था। तब उसने अपने दांतों से बक्से की कड़ी को तोड़ने की कोशिश की। इसी कोशिश मेें कड़ी ताला सहित उखड़ कर युवती के दांतों में फंस गयी। काफी कोशिश के बाद भी ताला नहीं निकला, तो वह एक लोहार के पास ताला निकलवाने गयी। लोहार ने युवती को बताया कि ताला के साथ दांत भी टूट कर बाहर निकल जायेगा। तब युवती गुरुनानक अस्पताल पहुंची, जहां डेंटिस्ट डॉ ओमप्रकाश ने उसके मुंह से ताला निकाला। राहत की बात है कि युवती को कोई खास नुकसान नहीं हुआ, उसके दांत भी स्वस्थ हैं।

अब सब ठीक है : डॉ ओम प्रकाश

युवती के दांत में फंसे ताले को निकालने वाले डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि काफी सोच-विचार कर ताला निकालने का फैसला लिया गया। पहले तो तय किया गया कि ऑपरेशन किया जाए, लेकिन उसकी नौबत नहीं आयी। थोड़ी परेशानी तो हुई, लेकिन युवती के दर्द को देखते हुए उसका जबड़ा सुन्न कर दांत से ताला और बक्से की कड़ी को सही-सलामत निकाल लिया गया। अब युवती बिल्कुल ठीक है। एक सप्ताह के बाद उसे दुबारा चेकअप करने के लिए बुलाया गया है।

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION