बेटे की चाहत में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। उसने 17 साल की लड़की से शादी भी कर ली, जो अब प्रेग्नेंट है। वारदात की चश्मदीद गवाह वाइस प्रिंसिपल की 21 साल की बेटी ने मर्डर केस दर्ज करा दिया। वह गिरफ्तार कर लिया गया है।
नजफगढ़ में सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल गोविंद राम मीणा (50) को क्राइम ब्रांच ने 30 नवंबर को गिरफ्तार कर रिमांड के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। अशोक विहार फेज-4 में रहने वाली उसकी बेटी पूजा ने 5 अक्टूबर को नजफगढ़ थाने में अपनी मां मंजू की हत्या का केस दर्ज कराया था। मंजू जाफरपुर में सरकारी स्कूल में टीचर थीं। उनका परिवार नजफगढ़ में रोशन मंडी में रहता था। पूजा ने पुलिस को बताया कि डेढ़ साल से उसके पिता दूसरी शादी करने के लिए मंजू से झगड़ा करते रहते थे। मंजू तैयार नहीं थी। गोविंद राम ने मंजू को धमकी दी कि अगर वह उसकी दूसरी शादी के लिए तैयार नहीं होगी तो उसे मौत के घाट उतार देगा। 9 जनवरी की रात पूजा पढ़ रही थी। उसकी मौसी आशा भी उसी के कमरे में सो रही थी। रात 12 बजे पूजा उठकर वॉशरूम जाने लगी। उसे मां-बाप के कमरे से आवाजें आई। उसमें दरवाजा हटाकर लाइट जलाई तो गोविंद राम मंजू के सीने पर बैठा उसका गला घोंट रहा था।गोविंद ने पूजा को कमरे के कोने में धक्का देकर किसी को बताने पर उसे भी मारने की धमकी दी। पूजा ने डर की वजह से मौसी को कुछ नहीं बताया। अब गोविंद ने अपने दो दोस्तों को फोन कर उन्हें उनकी पत्नियों समेत घर बुलाया। महिलाओं ने आकर उन्हें बताया कि मंजू की तबीयत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल ले जा रहे हैं। गोविंद अपनी वैगन आर में उन्हें मंजू समेत ले गया। पूजा और आशा को घर छोड़ दिया गया। फोन पर गोविंद ने पूजा को बताया कि वह उसकी मां को राजस्थान ले जा रहा है और वहां नीमका थाना अस्पताल में उसका इलाज कराएगा। उसने पूजा को भी वहीं आने के लिए कहा। पूजा सीकर जिले के सिरोही गांव में अपनी मौसी आशा और मामा महेश के साथ पहुंची। वहां गोविंद ने उन्हें बताया कि डॉक्टर ने मंजू को मृत घोषित कर दिया है। महेश और आशा ने मंजू के गले पर निशान देखकर विरोध जताया, लेकिन गोविंद ने अपने चचेरे भाई रामस्वरूप की मदद से जल्दबाजी कर मंजू का अंतिम संस्कार कर दिया। पूजा के मुताबिक उसकी बुआ ग्यारसी देवी भी साजिश में शामिल थी। वह हमेशा वंश चलाने की बात कहकर गोविंद को बेटा पैदा करने के लिए उकसाती रहती थी। बुआ ने गोविंद की शादी 17 साल की लड़की से करा दी। वह लड़की अब प्रेग्नेंट है। पिता की धमकी से डरकर पूजा अपनी मौसी के साथ अशोक विहार में रहने लगी। वक्त गुजरने पर उसने हिम्मत कर पुलिस केस दर्ज करा दिया।
--------------------------------------------------------------------------
शराब पिलाकर बेटी से बलात्कार, दोस्तों को भी बुलाया
केरल के एर्नाकुलम जिले में एक पिता पर अपनी बच्ची को शराब पिलाकर छह महीने तक उसका बलात्कार करने का आरोप लगा है। 40 साल के इस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अपनी छह साल की बच्ची से बलात्कार का आरोपी फिलहाल फरार है।
जिला अस्पताल में बच्ची का इलाज कर रहे मनोचिकित्सक अजीश रामचंद्रन के मुताबिक बच्ची ने उन्हें बताया था कि उसका पिता रोज उसे शराब पिलाता और फिर उसके साथ बलात्कार करता। बच्ची ने अपने पिता के 4-5 दोस्तों के नाम भी बताए, जिन्होंने उसके साथ रेप किया। बच्ची के मां-बाप अलग हो चुके हैं। बच्ची की मां किसी आश्रम में रहती है और उसका खर्च नहीं उठा सकती। इसलिए उसने अपने पति से आग्रह किया था कि एक बच्चे की देखभाल करे।
---------------------------------------------------------------------------
लड़की से दो साल तक रेप करते रहे पिता-भाई
शिक्षा के मामले में देश के अव्वल राज्य केरल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोप है कि आठवीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग से उसके पिता, चाचा और भाई दो साल तक बलात्कार करते रहे। नाबालिग से बलात्कार के आरोप में तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उत्तरी केरल के कुन्नूर जिले की यह घटना समाज का घिनौना चेहरा सामने लेकर आई है। मामला तब सामने आया जब स्कूल की छुट्टी के बाद छात्रा ने घर जाने से मना कर दिया और रोने लगी। टीचरों ने जब लड़की से पूछताछ की तब जाकर हकीकत से पर्दा उठा। स्कूल प्रशासन को जैसे ही मामले का पता चला उसने तुरंत पुलिस को जानकारी दी और शिकायत दर्ज की गई। केस की जांच कर रहे थालास्सेरी सर्कल के इंस्पेक्टर एमवी विनोद कुमार ने बताया कि लड़की के पिता, 15 साल के भाई और चाचा को गिरफ्तार कर लिया गया है। भाई को जहां बाल सुधार गृह भेजा गया है, वहीं पिता और चाचा न्यायिक हिरासत में हैं। लड़की ने बताया कि जब वह छठी क्लास में थी तभी से उसे प्रताड़ना के इस दौर से गुजरना पड़ रहा था। पीड़ित लड़की से हुई पूछताछ के आधार पर विनोद कुमार ने बताया कि उसकी बड़ी बहन को भी इसी तरह यौन प्रताड़ना के दौर से गुजरना पड़ा था जिसके बाद दो साल पहले उसने सूइसाइड कर लिया था। |
ये उनसभी महिलावों को समर्पित है जो एक माँ हैं,बहन हैं,बीबी हैं,बेटी हैं,दोस्त हैं,प्रेमिका हैं,सहयोगी हैं तथा अन्य हैं।पुज्नीय हैं।जिस घर में महिला की इज्जत नहीं होती वो घर भी नहीं बचता,खान-दान का नाश हो जाता है । आज जो महिलावों पर अपनी मर्दानगी साबित कर रहें हैं तथा दहेज़ हत्या ,भ्रूण हत्या,बलात्कार,छेड़-छाड़ ,मारपीट तथा अन्य घृणित अपराध करते हैं वो असल में अपनी माँ के कोख को गाली देते हैं ।उनके खून में अवश्य कोई गन्दगी होगी। कब तक सहेंगी।कब तक ....
Sunday, December 16, 2012
बेटे की चाहत में बीवी का मर्डर
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
नवरात्र के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन का विधान होता है. भारत में जहां एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं अपने च...
-
एक ओर हमारे और आपके घर में रोज सुबह रात का बचा हुआ खाना बासी समझकर फेंक दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक वक्त...
-
आमतौर पर यह माना जाता है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष शारीरिक संबंधों के प्रति अधिक आकर्षित रहते हैं. महिलाएं उनके लिए इच्छापूर्ति का एक ...
No comments:
Post a Comment