डीआईजी के सामने बयान दिलवाने के बहाने दरोगा ने रेप पीड़ित को फैजाबाद के एक होटल में अपनी हवस का शिकार बना लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया। युवती की तहरीर पर महिला थाने में दारोगा के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, आंबेडकरनगर जिले के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र की पहितीपुर निवासी 16 वर्षीय युवती ने चार महीने पहले अकबरपुर कोतवाली में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी जांच सीनियर सब-इंस्पेक्टर मान सिंह को सौंपी गई थी। बुधवार सुबह मान सिंह युवती को डीआईजी के यहां बयान दिलाने के बहाने फैजाबाद लेकर आया और शहर के सुभाष नगर इलाके में स्थित एक होटल में युवती को अपना रिश्तेदार बताकर कमरा लिया। दिनभर युवती उसी होटल में रही और देर शाम डीआईजी के न मिलने की बात कहकर मान सिंह ने युवती को कमरे में रुकने को कहा।
युवती का कहना है कि थोड़ी देर बाद मान सिंह लौटकर आया और जबरदस्ती करने लगा। थोड़ी देर बाद जब मान सिंह सो गया तो युवती ने परिचितों को एसएमएस कर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने युवती को होटेल से बरामद किया और आरोपी दारोगा को पकड़ लिया। युवती का कहना है उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया है और वह अपने दादी के साथ रहती है।
---------------------------------------------------------------
चार सगी बहनों की संदिग्ध हालात में मौत
उत्तर प्रदेश में आजमगढ जिले के निजामाबाद थाना क्षेत्र में बीती रात एक परिवार की चार बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आशंका यह जताई जा रही है कि कहीं इन चारों को खाने में जहर तो नहीं दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि निजामाबाद थाने के चकबारी गांव के निवासी पंकज गौड़ की चार बेटियों ने रात को एक साथ खाना खाया और सो गईं। रात एक बजे चारों की तबीयत अचानक खराब हो गयी और उन्हें एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया जहां चारों की मौत हो गई। वहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। इनमें दो बहनें जुड़वां थीं जिनकी उम्र 11 साल थी। बाकी दोनों बहनों की उम्र 8 साल और 5 साल बताई जाती है। हालांकि परिजन लडकियों की मौत फूड पॉयजनिंग के कारण हुई बता रहे हैं, पुलिस इस मामले की जांच से पहले कुछ नहीं कह रही। सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से पुलिस को सूचित किए बिना चारों लड़कियों का अन्तिम संस्कार कर दिया गया, उससे पुलिस को पूरा मामला संदिग्ध लगता है। फिलहाल इस मामले की हर कोण से जांच की जा रही है।
----------------------------------------------------------------------------
पिता के हत्यारे को गोली मारना चाहती है बेटी
बेटी अपने एएसआई पिता रविंदर पाल सिंह के हत्यारे से बदला लेना चाहती है। पिता पर गोलियां दागते हत्यारे का वह सीन बेटी की आंखों से हट नहीं रहा है। बेटी ने देखा था कि सरेआम उसके पिता को गोली मारी जा रही थी और लोग तमाशबीन थे। अकाली नेता रंजीत सिंह राणा को अब वह बेटी गोलियों से उड़ाना चाहती है जिसे एएसआई पिता ने छेड़खानी करने से रोका था तो हत्या कर दी थी।
गुरुवार को आरोपी राणा को उसके दो साथियों के साथ पुलिस ने तरनतारन से अरेस्ट कर लिया। उसके पास से दो राइफलें, एक पिस्तौल, कारतूस और एक कार बरामद की गई। अपनी आंखों के सामने पिता को मरते देखने वाली बेटी ने फूट-फूट कर रोते हुए बताया है- घटना के वक्त चारो तरफ खड़े लोग तमाशा देख रहे थे। किसी ने मदद के लिए हाथ नहीं बढ़ाए। जब वह पिता को ऐम्बुलेंस में बैठाकर हॉस्पिटल ले जाने की कोशिश कर रही थी, तब भी कोई आगे नहीं आया। राणा कई दिनों से मुझसे बदतमीजी कर रहा था। यह बात मैंने जब पापा को बताई तो उन्होंने राणा से विरोध जताया। इससे नाराज राणा ने पापा पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पापा को बचाने के लिए उन पर झुक गई तो उसने मुझ पर भी रायफल के बट से प्रहार किया पर मैं बच गई। पापा को कई गोलियां मारने के बाद भी राणा का मन नहीं भरा तो वह अपने घर से और हथियार लाया और फिर से कई गोलियां मारीं। मैं चीखती-चिल्लाती रही। मदद की गुहार लगाती रही पर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ा। मैं मरते दम तक यह घटना नहीं भूल पाऊंगी। पुलिस के मुताबिक कस्बा छेहर्टा में एएसआई रविंदर पाल सिंह की बेटी ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। इस दौरान रास्ते में उसे कुछ युवक तंग करते थे। बुधवार को रविंदर पाल सिंह स्कूटर से बेटी को ट्यूशन छोड़ने गए थे। रास्ते में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की रामपुरा ब्रांच के पास लड़की ने परेशान करने वाले लड़कों को पहचान लिया और पिता को इसकी जानकारी दी। पिता ने स्कूटर रोककर लड़कों से बात करनी चाही। आरोप है कि इस दौरान वहां खड़े 3 युवकों में से एक राणा ने एएसआई के सीने में पिस्तौल से गोलियां दाग दीं। गोलियां खत्म होने पर एएसआई को राइफल से भून दिया गया। यह वारदात एएसआई की बेटी के सामने हुई। जब वह अपने पिता को बचाने गई तो राणा ने उस पर राइफल का बट मारा और उसे गोली मारने ही जा रहा था कि लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। यह देख राणा और उसके साथी मौके से फरार हो गए। |
ये उनसभी महिलावों को समर्पित है जो एक माँ हैं,बहन हैं,बीबी हैं,बेटी हैं,दोस्त हैं,प्रेमिका हैं,सहयोगी हैं तथा अन्य हैं।पुज्नीय हैं।जिस घर में महिला की इज्जत नहीं होती वो घर भी नहीं बचता,खान-दान का नाश हो जाता है । आज जो महिलावों पर अपनी मर्दानगी साबित कर रहें हैं तथा दहेज़ हत्या ,भ्रूण हत्या,बलात्कार,छेड़-छाड़ ,मारपीट तथा अन्य घृणित अपराध करते हैं वो असल में अपनी माँ के कोख को गाली देते हैं ।उनके खून में अवश्य कोई गन्दगी होगी। कब तक सहेंगी।कब तक ....
Sunday, December 16, 2012
फैजाबाद में दरोगा ने किया लड़की के साथ रेप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
नवरात्र के आठवें और नौवें दिन कन्या पूजन का विधान होता है. भारत में जहां एक तरफ कन्या भ्रूण हत्या और महिलाओं से बलात्कार की घटनाएं अपने च...
-
एक ओर हमारे और आपके घर में रोज सुबह रात का बचा हुआ खाना बासी समझकर फेंक दिया जाता है तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें एक वक्त...
-
आमतौर पर यह माना जाता है कि महिलाओं की अपेक्षा पुरुष शारीरिक संबंधों के प्रति अधिक आकर्षित रहते हैं. महिलाएं उनके लिए इच्छापूर्ति का एक ...
No comments:
Post a Comment