Monday, February 24, 2014

नौ साल की बच्ची ने पढी 364 किताबें सिर्फ सात महीनों में

नौ साल की बच्ची ने पढी 364 किताबें सिर्फ सात महीनों में
 एक नौ साल की लडकी ने ऎसा काम कीया जिसे आप सुनकर हैरान हो जायेंगे। आपको पता है इस नौ साल की छोटी सी लडकी ने सिर्फ सात महीनों में ही 364 किताबें पढ चुकी है क्यों चौक गये न आप लेकिन ऎसा ही कुछ एक लडकी ने कर दिखाया है। रिपोर्ट के अनुसार, चेशायर के एश्ले में रहने वाली फेथ जैक्शन खुद को टेलीविजन कंप्यूटर गेम से दूर रखती है। वह इनकी जगह रोआल्ड दाल्ह या हैरी पॉटर को पढना ज्यादा पसंद करती है। उसे किताबों से बेहद लगाव है। जब वह प्राइमरी स्कूल में थी तब शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किए जाने पर उसमें किताबों के प्रति प्रेम बढा। फेथ की मां ने कहा कि वह कहती है कि उसे टीवी या कंप्टूटर गेम की तरह ही किताबों को पढने में बेहद मजा आता है।

 फेथ ने कहा कि उसे सबसे ज्यादा जानवरों या जादू या रोमांच की किताबें पसंद हैं। साथ ही यह भी कहती है कि लेकिन मेरी दुनिया सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं है। मैं सप्ताह में चार घंटे जिम्नास्टिक करती हूं। इसके अलावा कराटे क्लासेस जाती हूं, नेटबॉल खेलती हूं और ड्रम बजाना सीख रही हूं। तो देखा आपने इतने सारे टेलेंट एक छोटी सी वो भी सिर्फ नौं साल की लडकी में देखने को मिला है। शायद किसी भी और बच्चो में ये देखने को मिले।

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION