Monday, February 24, 2014

ज्यादा उम्र में गर्भधारण मां और बेटी के लिए जानलेवा


ज्यादा उम्र में गर्भधारण यानी स्तन कैंसर को न्यौता। यह 

कोई कोरी कल्पना नहीं बल्कि शोध के नतीजे हैं। ताजा शोध 

से यह बात सामने आई है कि जो महिलाएं ज्यादा उम्र में 

गर्भवती होती हैं उनमें पांच गुना स्तन कैंसर का खतरा बढ़ 

जाता है। साथ ही पैदा होने वाली बेटी में भी यह खतरा 

बढ़ जाता है। खतरे का सबसे बड़ा कारण स्तन का घनत्व 

उभरकर सामने आया है।

भारतीय विशेषज्ञ भी इस शोध पर अपनी सहमति दे रहे 

हैं। अमरीकन एसोसिएशन ऑफ कैंसर रिसर्च की बैठक 

में स्तन कैंसर को लेकर कई शोध प्रस्तुत किए गए। 

जिसमें यह दिखाया गया कि जिन महिलाओं मेमोग्राफ 

घनत्व 75 फीसदी से ज्यादा है उनमें स्तन कैंसर का 

खतरा कम घनत्व वाली महिलाओं की तुलना में पांच 

गुना अधिक है। हालांकि स्तन कैंसर वंशानुगत रोग 

माना जाता है। लेकिन इसकी तह में अभी तक नहीं जा 

सका था। शोध कर्ताओं ने पाया कि हार्मोन बढ़ने के कारण 

पहले चरण में स्तन विकास होता है। वयस्क होने पर 

ट्यूमर का भी विकास हो जाता है।

प्रत्रिका स्तन कैंसर शोध और इलाज में छपी रिपोर्ट में कहा 

गया है कि शोध में 45 से 68 साल की 3575 महिलाओं 

को शामिल किया गया। शोध में यह बात सामने आई 

कि 39 साल से उपर की महिलाओं का बच्चे पैदा होने 

के बाद स्तन का घनत्व बढ़ा हुआ पाया गया। 

घनत्व में हुई वृद्धि कैंसर की संभावनाओं को भी बढ़ा 

दिया। यह बात भी सामने आई कि सामान्य लड़कियों 

की तुलना में जो लड़कियां ज्यादा लंबी और दुबली 

होती हैं उनमें भी स्तन कैंसर की संभावना ज्यादा रहती 

है। लेकिन जिन महिलाओं का स्तन छह साल के दौरान 

सिंकुड़ जाते हैं उनमें इसका खतरा कम हो जाता है।

शोध के अनुसार 35 साल की उम्र में पहला बच्चा पैदा 

करने वाले महिलाओं में 40 फीसदी इसकी संभावना रहती 

है बनिस्पत 20 साल की उम्र में बच्चे पैदा करने वाली 

महिलाओं की। क्योंकि कम उम्र की लड़कियों में इस्ट्रोजेन 

का स्तर गर्भावस्था के दौरान कम रहता है। पहली बार 

मां बनने के समय में ब्रेस्ट टिश्यू ज्यादा इस्ट्रोजेन बनाते 

हैं। इसके अतिरिक्त जीन के द्वारा ब्रेस्ट सेल को 

क्षतिग्रस्त होने की संभावना भी ज्यादा रहती है। गर्भावस्था 

के दौरान जब ये सेल तेजी से बढ़ता है तो असामान्य तरीके 

से बढ़ोत्तरी होती है।

एम्स के कैंसर रोग विशेषज्ञ प्रो.पी.के.जुलका का कहना है 

कि ज्यादा उम्र में बच्चे पैदा होना भी स्तन कैंसर का एक 

कारण है। लंबी और दुबली पतली महिलाएं ज्यादा उम्र में 

बच्चे पैदा करती हैं उनमें स्तन कैंसर की संभावना 

ज्यादा बढ़ जाती है। रॉकलैंड अस्पताल के वरिष्ठ कैंसर 

रोग विशेषज्ञ डॉ.अरुण गिरि का कहना है कि स्तन का 

घनत्व बढ़ने पर मेमोग्राफी सही नतीजे नहीं देता है। 

सही नतीजे पाने के लिए अल्ट्रासोनोग्राफी महत्वपूर्ण हो 

जाता है।

पूरी दुनिया में वर्ष 2020 तक 7.1 मिलियन महिलाएं स्तन 

कैंसर का शिकार हो जाएंगी। प्रत्येक साल 1.2 मिलियन 

नए मामले सामने आ रहे हैं जिनमें से 50 फीसदी मामले 

एशियाई देशों के है।

महानगरों में स्तन कैंसर के मामले फीसदी में
दिल्ली------------------30
मुंबई------------------30
भोपाल-----------------27
बारशी------------------16
बेंगलुरू-----------------27
चैन्नई------------------29
 ---------------------------------------------------------------------


 

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION