Monday, February 24, 2014

युवती ने दांतों से काट डाली जबरन चुंबन लेने वाले मनचले की जीभ

भोपाल: किस्सा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है, जहां एक लड़की ने उसे कई दिन से लगातार छेड़ रहे मनचले को जोरदार सबक सिखाया... पुलिस के मुताबिक कमलेश नामक मनचले ने जब सरेआम बीच सड़क पर लड़की को दबोचकर उसका जबरन चुंबन लिया, तो लड़की ने दांतों से उसकी जीभ पर इतनी ज़ोर से काटा कि उसकी जीभ कटकर अलग गिर गई...

भोपाल के कमला नगर थानाक्षेत्र के प्रभारी  बताया कि पीड़ित युवती से कमलेश नामक यह मनचला कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था, लेकिन बुधवार को उसने सारी हदें पार कर दीं, और अकेली पाकर बीच सड़क पर युवती को दबोचकर उसका चुंबन लेने लगा, तब युवती ने अपने दांतों से उसकी जीभ पर इतनी बुरी तरह काटा कि वह लगभग एक इंच कटकर अलग हो गई...

उन्होंने बताया कि युवती का कहना है कि यह लड़का उससे एकतरफा प्यार करता था और लम्बे समय से आते-जाते उससे छेड़छाड़ करता था... बुधवार दोपहर को जब वह अकेली जा रही थी, तभी उसने बीच सड़क पर उसे बाहों में जकड़कर जबरदस्ती चुंबन लेना शुरू कर दिया... ने बताया कि जब युवती के विरोध करने पर भी आरोपी नहीं माना तो उसने कमलेश की जीभ काट ली...
HTML clipboard

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION