Tuesday, October 23, 2012

50 हजार के बदले 90 दिन तक रेप


प्यार के नाम पर 90 दिन तक एक लड़की की इज्जत से हो रहे खिलवाड़ से पर्दा उठाया है। मामला यहां के बसंतसुर थाने इलाके का है, जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महज 50 हजार में बेच दिया। खरीददार एक ऑर्केस्टरा संचालक है, जिसपर पिछले तीन महीने से लड़की के साथ ज्यादती के आरोप लगे हैं।

जानकार के अनुसार मुख्य आरोपी युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को प्यार का झांसा देकर घर से भगाया और आर्केस्ट्रा संचालक को बेच दिया। खरीददार संचालक पर पीडित युवती से 3 महीने तक शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडित करने आरोप लगे हैं। सूत्रों के अनुसार प्रेमी पर भरोसा करना इस युवती इतना महंगा पड़ा कि अपनी इज्ज्त से हाथ धो बैठी। बॉयफ्रेंड के हाथों बिकने के बाद वह लगभग तीन महीने तक ज्यादती बर्दास्त करती रही।
-----------------------------------------------------------
गैंग रेप की सजा 10 हजार रूपए
 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद तिलहर थाना क्षेत्र में अपहरण के बाद गैंगरेप की शिकार हुई किशोरी ने खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली। उसकी बरेली जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसने यह कदम पंचायत द्वारा आबरू की कीमत दस हजार लगाने और अपना मुंह बंद रखने का फैसला सुनाने के बाद उठाया।

यह वारदात तिलहर थाना क्षेत्र के गांव पिपरौली की है। गांव निवासी कृष्णपाल की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी मौत के बाद एक बेटे व तीन बेटियों के पालन- पोषण की जिम्मेदारी उसकी पत्नी बिटोली के कंधों पर आ गई। उसकी बड़ी बेटी सोनी (17) की हो गई थी। सोनी की दोनों बहनें उससे छोटी हैं और भाई सबसे बड़ा है। सोनी घर के पीछे खेत में शौच के लिए गई थी, तभी गांव के दो युवक तमंचों के बल पर मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे उठा ले गए और रातभर उसके साथ दुराचार किया।


उधर, परिजन और गांव के लोग सोनी को सारी रात तलाशते रहे। दोनों युवकों ने सुबह करीब पांच बजे सोनी को छोड़ दिया। सोनी ने घर पहंुच कर मां को घटना की जानकारी दी। चूंकि आरोपित युवक व सोनी एक ही जाति के हैं। इसलिए मामले से पुलिस को दूर रखने के लिए पंचायत बुलाई गई। सुबह-सुबह गांव के कुछ दबंगों की मौजूदगी में हुई पंचायत ने सोनी की आबरू की कीमत दस हजार लगाई। पंचायत ने कहा कि दोनों युवकों से सोनी को पांच-पांच हजार दिला दिए जाएंगे। वह बस अपना मुंह बंद रखे। पंचायत का यह फैसला सुनते ही सोनी भागते हुए घर गई और खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर आग लगा ली।
---------------------------------------------- 
किशोरी से गैंगरेप, फिर जिंदा जलाया
 

सागर। जिले की खुरई तहसील के ग्राम खजरा हरचंद में चार आरोपियों ने 15 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप कर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की। सोमवार सुबह हुई इस वारदात में 95 फीसदी जल चुकी किशोरी की हालत गंभीर है। चारों आरोपी फरार हैं।

पुलिस के अनुसार खजरा हरचंद निवासी किशोरी सुबह करीब 6.30 बजे घर के पास ही स्थित खेत में गई थी। वहां पहले से ही ताक में बैठे आरोपी मुकेश कुर्मी (25), दीपक विश्वकर्मा (20), मुरली विश्वकर्मा (12) और विवेक कुर्मी (14) ने बारी-बारी से किशोरी से दुष्कृत्य किया। किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को देने की बात कही। इससे भड़के आरोपी बाद में किशोरी के घर पहुंच गए और उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। बुरी तरह झुलस चुकी किशोरी को स्थानीय डॉक्टरों ने तत्काल सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

लपटों से घिरी थी
किशोरी के परिजनों ने बताया कि उन्होंने घर के अंदर कमरे से धुआं उठते देखा। दौड़कर भीतर गए तो देखा कि किशोरी आग की लपटों में घिरी थी। पानी से आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए। बालिका आठवीं कक्षा की छात्रा है।
-----------------------------------------------------
नवजात बेटी को सेप्टिक टैंक में फेंका
 

अगरतला। त्रिपुरा में पुलिस ने शनिवार को एक दम्पती को गिरफ्तार कर लिया जिसने अपनी नवजात बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया क्योंकि गरीबी के कारण यह दम्पती बेटी नहीं चाहता था।

अगरतला से 55 किलोमीटर दूर तेलियामुरा कस्बे में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमनकर्मियों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू कर आर्चश्चर्यजनक ढंग से बच्ची को जीवित बचा लिया और निकटवर्ती अस्पताल ले गए।

पुलिस के अनुसार एक दिहाड़ी मजदूर निताई सिंघा (48) ने पुलिस के सामने कबूल किया कि वह और उसकी पत्नी ने जानबूझकर अपनी नवजात बच्ची को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया क्योंकि वे बेटी नहीं चाहते थे।

निताई और उसकी पत्नी सीमा के दो नाबालिग बेटे हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे एक और बेटा चाहते थे लेकिन जब बच्ची पैदा हुई तो उसे मारने का फैसला लिया। गिरफ्तारी के बाद दम्पती को स्थानीय अदालत में पेश किया अदालत ने पति-पत्नी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
-------------------------------------------------------

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION