Saturday, October 27, 2012

पत्नी की मदद से नाबालिग से रेप


15 साल की लड़की को पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी ने अगवा कर लिया। इस मुलजिम ने अपनी पत्नी की मदद से लड़की के साथ रेप किया। इसके बाद दोनों लड़की को रोहिणी में कोठी मालिक ऋषि अरोड़ा को बेच आए। उसने भी लड़की के साथ रेप किया। उसकी पत्नी ने लड़की की पिटाई कर दी। लड़की किसी तरह भागने में कामयाब हो गई। लड़की के पड़ोसी पति-पत्नी गिरफ्तार कर लिए गए। अरोड़ा फरार हो गया।

यह वारदात उत्तर-पश्चिम दिल्ली के भलस्वा डेरी और रोहिणी के इलाकों में हुई। बुधवार रात 8:10 बजे पीड़ित लड़की बीना (बदला नाम) ने पीसीआर को फोन कर वारदात की जानकारी दी। पुलिस टीम उसके पास पहुंची। बीना ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले सुनील और उसकी पत्नी आरती ने उसका अपहरण कर लिया था। सुनील ने आरती की मदद से उसका रेप किया। सुनील ने बीना को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। धमकी से बीना डर गई।

सुनील और आरती अपने साथ बीना को रोहिणी ले गए। बीना ने बताया कि वहां उसे एक कोठी में ले जाया गया। उस कोठी के मालिक का नाम ऋषि अरोड़ा है। बीना ने बताया कि सुनील और आरती ने उसे बेचकर ऋषि से रकम ली और चले गए। उनके जाने के बाद ऋषि अरोड़ा ने उससे अनगिनत बार रेप किया। परेशान हाल बीना ने इस बारे में ऋषि की पत्नी को बताया। उस महिला ने बीना को बुरी तरह डांटा और पीटा। किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर बीना अपने घर आने में कामयाब हो गई। फिर उसने पुलिस को फोन कर आपबीती के बारे में बताया।पुलिस ने बीना का बयान दर्ज कर उसका मेडिकल चेकअप कराया। रेप की पुष्टि हो गई। गुरुवार को भलस्वा डेरी थाने में अपहरण, रेप, मार-पीट, जबरन बंधक बनाने, धमकी देने, जूवेनाइल जस्टिस ऐक्ट और मानव तस्करी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली गई। सुनील (28) और आरती (25) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों मुकुंदपुर के 'बी' ब्लॉक में रहते हैं। सुनील को दो दिन के रिमांड पर ले लिया गया है। आरती को जेल भेज दिया गया है।
दो बच्चियों से दुष्कर्म:दूसरी ओर दिल्ली के रनहोला और ख्याला इलाकों में भी बच्चियों से रेप की वारदातें हुई। रनहोला में एक मकान की ऊपरी मंजिल पर निर्माण कार्य चल रहा था। मिस्त्री ने मकान मालिक से पानी मांगा। मकान मालकिन ने तीन साल की बच्ची को पानी लेकर ऊपर भेज दिया। मिस्त्री ने बच्ची से रेप कर दिया। मिस्त्री की हरकत के बारे में पता चलने के बाद उसकी पिटाई कर दी गई। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया गया। ख्याला में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में उसके पड़ोस में रहने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया।
 --------------------------------------------
रैगिंग के नाम पर छात्र से किया गया कुकर्म
आगरा के इंजिनियरिंग कॉलेज में एक स्टूडेंट से रैगिंग के दौरान कुकर्म करने का मामला सामने आया है। छात्र को बेहद गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स में एडमिट कराया गया है। उधर, पीड़ित स्टूडेंट के कमरे से भी यौनवर्धक दवाएं मिलने से अब पुलिस दूसरे ऐंगल से भी इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

हरियाणा के रेवाड़ी का 20 वर्षीय बलराम गिरि बरौली अहीर के साईंनाथ इंजिनियरिंग कॉलेज में मकैनिकल इंजिनियरिंग के सेकेंड सेमेस्टर का स्टूडेंट है। आरोप है कि 23 जुलाई की रात बलराम टॉइलेट के लिए निकला, तो कुछ छात्र उसे जबरन अपने कमरे में ले गए जहां उसके साथ कुकर्म किया गया।

बलराम के बड़े भाई विश्वनाथ ने कॉलेज के सीनियर छात्रों पर बलराम से दुष्कर्म करने आरोप लगाया है। विश्वनाथ के मुताबिक बलराम के दोस्तों ने उन्हें बताया कि उस रात वह जैसे-तैसे लड़खड़ाता हुआ कमरे तक पहुंचा। उसने बताया कि सीनियर ने उसके साथ बहुत बुरा किया है। 25 जुलाई को उसका प्रैक्टिकल था, लेकिन वह इसमें भी शामिल नहीं हो सका। हालत गंभीर होने पर उसे एम्स में भर्ती कराया गया।
---------------------------------------
टीचर ने की छेड़छाड़,छात्रा हुई बीमार
बीकानेर। बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा से एक अध्यापक द्वारा छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमेरसिंह ने शनिवार रात दर्ज कराई प्राथमिकी में बताया कि
उसकी 13 वर्षीय पुत्री क्षेत्र के बंगलानगर में स्थित साईनाथ स्कूल में पढ़ती है। करीब 20 दिन पूर्व गणित पढ़ाने वाले अध्यापक ने छुट्टी के बाद उसकी पुत्री का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ की।

इससे उसकी पुत्री सदमे से बीमार पड़ गई। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। बाद में पूछताछ करने पर उसकी बेटी ने उक्त अध्यापक की करतूत बताई। वह उसका नाम नहीं जानती। पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
---------------------------------------

स्कीम के बहाने बुजुर्ग ने महिला अधिकारी को दिखाई ब्लू फिल्म

मल्टिनैशनल कंपनी के बुजुर्ग कंसल्टेंट ने सीनियर सिटीजन स्कीम पर बातचीत के बहाने महिला बैंक अधिकारी को अपने फ्लैट में बुलाकर छेड़छाड़ की। युवती ने मुकाबला कर खुद को बचाया और पुलिस केस दर्ज करा दिया। पुलिस बुजुर्ग को गिरफ्तार करने उनके फ्लैट पर पहुंची, लेकिन तब तक वह चेन्नै जाने वाले विमान में सवार हो चुके थे।

यह वारदात ग्रेटर कैलाश पार्ट 1 इलाके में हुई। यहां कैलाश अपार्टमेंट में रहने वाले रामचंद्रन (67) प्राइवेट कंपनी में कंसल्टेंट हैं। उन्होंने मल्टीनैशनल बैंक की सीनियर सिटीजन स्कीम पर बातचीत के लिए बैंक की एग्जेक्युटिव को बुलाया। ग्रेटर कैलाश पार्ट 2 से बैंक की 24 साल की लेडी एग्जेक्युटिव उनके फ्लैट में आई। उसे यह मालूम नहीं था कि बुजुर्ग अपने फ्लैट में अकेले रहते हैं। ड्रॉइंग रूम में रामचंद्रन ने युवती को बिठाने के बाद उनके परिवार और जॉब के बारे में सवाल करने शुरू किए।

इनका जवाब देने के बाद जब युवती ने सीनियर सिटीजन स्कीम के बारे में बताना शुरू किया तो वह उठकर अंदर वाले कमरे से लैपटॉप उठा लाए। रामचंद्रन ने लैपटॉप में ब्लू फिल्म चालू कर दी। एग्जेक्युटिव घबरा कर खड़ी हो गई। रामचंद्रन ने उसका हाथ पकड़ लिया। अपना हाथ छुड़ा कर वह फ्लैट से बाहर निकलने के लिए गेट की ओर जाने लगी। पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज युवती के बयान के मुताबिक, रामचंद्रन ने उसे पीछे से दबोच लिया और छेड़छाड़ की। एग्जेक्युटिव बुजुर्गवार से मुकाबला कर किसी तरह खुद को छुड़ाकर बाहर निकल
गई।युवती ने पहले अपने बैंक के अधिकारियों को इस वारदात के बारे में बताया। उनसे बातचीत के बाद उसने गुरुवार को ग्रेटर कैलाश थाने में कंप्लेंट दी। पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 354 यानी छेड़छाड़ और 342 यानी जबरन रोकने के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।

पुलिस रामचंद्रन को गिरफ्तार करने कैलाश अपार्टमेंट पहुंची, लेकिन उनके फ्लैट का लॉक बंद मिला। सोसायटी के सिक्युरिटी गार्ड ने बताया कि रामचंद्रन ने एयरपोर्ट जाने के लिए टैक्सी मंगाई थी। पुलिस को जानकारी मिली है कि अभियुक्त चेन्नै गया है। साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी के मुताबिक केस दर्ज कर तहकीकात की जा रही है।

--------------------------
पैसों लिए बेटी को जिस्म की मंडी में धकेला 
केरल में एक पिता ने ही अपनी 14 साल की बेटी का रेप करा और पैसों के लिए जबरन उसे जिस्म की मंडी में उतार दिया तथा करीब 200 लोगों के साथ संबंध बनाने को मजबूर करा। बीते साल उजागर हुए इस मामले में आरोपी पिता को कोर्ट ने अब सजा सुनाई है।

फिलहाल किशोरों के लिए बने सरकारी आवास में रह रही इस लड़की ने बीते साल एक न्यूज चैनल से कहा था कि पहले मेरे पिता ने उस समय मेरे संग रेप करा जब मां घर पर नहीं थी। बाद में पिता मुझे अलग-अगल जगह यह कहकर ले जाने लगे कि मुझे फिल्मों में काम मिल जाएगा।

बेटी से रेप तथा छोटे बेटे को उल्टा लटकाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप सिद्ध हो जाने के बाद केरल की एक कोर्ट ने आरोपी पिता सुधीर को एक मामले में आजीवन कारावास की सजा दी है और उस पर 50 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया गया है। उस पर 49 मामले अब भी चल रहे हैं। दीगर बात यह है कि कोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के 46 गवाहों में से सुधीर की बीबी और छोटा बेटा बयान से पलट गए।

सुधीर की करतूतों का खुलासा खुद बेटी ने पुलिस को दिए बयानों में किया है। पुलिस का कहना है कि सुधीर अपनी बेटी को एक नदी के पुल पर ले गया और उसे नदी में फेंकने की धमकी दी। जब उसने पिता की बात नहीं मानी तो छोटे भाई को पुल से नीचे लटका दिया। मजबूरन उसे पिता की बात मानने को मजबूर होना पड़ा। इसके बाद उससे देह व्यापार करवाया जाने लगा।

पिता खुद भी उसके साथ रेप करता तथा अन्य लोगों के साथ जबरन सम्बंध बनाने को मजबूर करता था। जब पड़ोस के लोगों को शक होने लगा तो वह उनसे यह कह देता था कि उसकी बेटी को फिल्मों में छोटे रोल मिल रहे हैं इसलिए अकसर उसे लेकर बाहर जाना पड़ता है। लेकिन यह मामला ज्यादा दिन दबा नहीं रह सका। रिश्तेदारों के जरिए यह मामला पुलिस तक पहुंच गया।

कलयुगी पिताओं के 26 मामले
इस मामले में आरोपी पिता सुधीर को सजा सुनाने वाली अर्नाकुलम अतिरिक्त सत्र न्यायालय के जज पीजी अजित कुमार ने कहा कि कहा कि भारत में कुल 26 ऎसे मामले हैं जिसमें बेटियों से रेप किया गया। लेकिन सुधीर का मामला ऎसा है जिसमें न केवल उसने बेटी से रेप करा बल्कि पैसे के लिए उसे अन्य लोगों से भी शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर करा। कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया है कि वह पीडित लड़की को जमीन आवंटित करे ताकि वह अपनी पढ़ाई पूरी कर सके। पूरे मामले में 44 गवाहों के बयान लिए गए तथा कोर्ट के सामने 43 दस्तावेज रखे गए। इस मामले में 106 लोग गिरफ्तार किए गए थे। गिरफ्तार लोगों में एक वकील, एक फिल्म प्रोडयूसर और कारोबारी भी शामिल है। कोर्ट ने इस पूरे मामले में 44 गवाहों और 43 दस्तावेजों के आधार पर फैसला सुनाया है।
---------------------------------------------------
इज्जत बचाते-बचाते बन गई हत्यारिन
उत्तर प्रदेश में शामली जिले के झिंझाना थाना क्षेत्र के बान्नीपुर गांव में गुरूवार को एक महिला ने दुष्कर्म का कथित प्रयास करने वाले अपने ससुर की फावड़े से हत्या कर दी।

पुलिस के अनुसार इस महिला के पति का देहांत कुछ वर्ष पहले हो गया था और इसके चार बच्चे हैं। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि उसका ससुर विक्रम(60) उस पर बुरी नीयत रखता था और गुरूवार को उसने दुष्कर्म का प्रयास किया तो महिला ने विरोध करते हुए फावड़े से उस पर प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार इस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा वह फावड़ा भी बरामद कर लिया।
--------------------------------

लड़कियों ने खुद की पंचायत, जींस नहीं पहनेंगी

बागपत की एक पंचायत के महिलाओं के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने, अकेले बाजार न जाने के तालिबानी फरमान के समर्थन में अब खुद लड़कियां उतर आई हैं। हालांकि लड़कियों का कहना है कि पंचायत उन पर किसी तरह का फरमान न थोपे।
गौरतलब है कि हाल ही में आरएलडी पार्टी चीफ अजित सिंह के बेटे और युवा सांसद जयंत चौधरी ने पंचायत के फैसले का समर्थन करते हुए कहा था कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है।

अब मुजफ्फरनगर के एक गांव की लड़कियों ने खुद पंचायत करके जींस न पहनने, नाखून न रखने व मोबाइल का यूज़ न करने के संकल्प लिए। यह पंचायत मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर के गांव दूधाहेड़ी में सोमवार को लड़कियों ने की। हालांकि पंचायत में लड़कियों ने फरमान जारी करने वाली पंचायतों से कहा कि उन पर फैसले न थोपे, क्योंकि वह खुद जानती हैं कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं। लड़कियों ने कहा,'हमें पता है कि हमारे संस्कार और परंपराएं क्या हैं। इसलिए हम खुद अपने भले का सोच सकती हैं।'
इस पंचायत में गांव की पढ़ी-लिखी लड़कियां शामिल हुईं। पंचायत में करीब 50 लड़कियों ने हिस्सा लिया। इसमें कई लड़कियां ऐसी थीं जो कॉलेजों में पढ़ाई कर रही हैं। पंचायत में शामिल एक लड़की ने कहा, 'लड़कियों को मां-बाप की इज्जत करनी चाहिए, उन्हें कभी पलट कर जवाब नहीं देना चाहिए।' उसने कहा, 'लड़कियों को नाखून नहीं बढ़ाने चाहिए और न ही बाल कटवाने चाहिए।' वहीं, एक दूसरी लड़की ने कहा, टजींस एक खराब पहनावा है, इसके साथ दुपट्टे का भी मेल नहीं है और मोबाइल भी युवतियों के लिए अभिशाप बन रहा है।'

पंचायत में यह भी फैसला लिया गया कि दूसरे गांवों में भी ऐसी पंचायत की जाएगी और लड़कियों को इन फैसलों पर राजी किया जाएगा। अगली पंचायत नौवा गांव करने का फैसला किया गया है।
---------------------------------
बीवी ने गुंडों से करवाई शौहर की ठुकाई
मुंबई में एक बीवी ने अपने ही पति की गुंडों से पिटाई करवा दी। पत्नी को शक था कि पति के अवैध संबंध हैं। 45 साल की महिला ने गुंडों से कहा था कि वे उसके पति के हाथ पैर तोड़ दें। इस बात का खुलासा तब हुआ तब दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने अशोक कोडकांति और घोषपाक शेख को गिरफ्तार किया है। इन दोनों ने 19 जून को बालकृष्ण नायक पर हमला बोला था। इन्होंने नायक को लूटा था। मुख्य आरोपी आशा नायक को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 19 जून को करीब 3.30 बजे सीजीएस कॉलोनी में दो लोगों ने बालकृष्ण नायक पर डंडों से हमला किया।

उन्होंने नायक से 22 हजार 550 रूपए भी लूट लिए। नायक टैक्सी ड्राइवर है। उसने पुलिस में एनटॉप हिल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई। अलग से मामले की जांच करने वाली क्राइम ब्रांच की यूनिट 4 ने शुक्रवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में शेख ने बताया कि नायक की पत्नी आशा ने उन्हें पति की पिटाई करने को कहा था। इसके लिए उसने 20 हजार रूपए भी दिए थे। आशा को लगता था कि पिटाई के बाद नायक दूसरी औरत के पास जाना बंद कर देगा।

No comments:

Post a Comment

MATRIMONIAL RELATION