यूपी के बुलंदशहर की एक कंपनी में जॉब करने वाली महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोप है कि तीन महीने पहले मिठाई में नशीला पदार्थ खिलाकर दो युवकों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। दोनों युवकों ने गैंगरेप का विडियो बनाकर कई लोगों को बांट दिया। महिला ने इस बारे में पुलिस से शिकायत की लेकिन उसे जांच का आश्वासन देकर टरका दिया गया। एसएसपी को दी तहरीर में महिला के पति ने आरोप लगाया है कि 3 मार्च को उनकी पत्नी के साथ दो युवकों ने गैंगरेप किया। इसके बाद आरोपियों ने इस घटना का विडियो तैयार कर लिया। दोनों आरोपियों ने क्लिपिंग से ब्लैकमेलिंग करते हुए लगातार तीन महीने तक गैंगरेप किया। महिला ने नौकरी छोड़ दी है, पर आरोपी अब भी उनसे रेप करना चाहते हैं। विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। बुधवार को महिला के पति ने एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने एसएसपी को बताया कि गैंगरेप के दोनों आरोपी खुर्जा के रहने वाले हैं। उनका आरोप है कि पुलिस वारदात की विडियो फुटेज मांग रही है। एसएसपी गुलाब सिंह ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। महिला का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रही है। अगर पुलिस से उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगी।
----------------------------------------------------------------------
दोस्त ही दोस्त की आबरू की दुश्मन
लखनऊ। जब दोस्त ही ऎसी हरकत पर उतर आए तो साथी किस पर विश्वास करे। यहां पर एक सहेली ने ही अपनी दोस्त की आबरू को तार-तार कर दिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया एक स्कूल में पढने वाली छात्रा ने अपनी एक सहेली को एक सुनसान इलाके में बुलाया और जहां स्कूल के शिक्षामित्र ने उससे बलात्कार किया जबकि छात्रा ने इस दुराचार का एमएमएस बना लिया। मामला उस वक्त खुला जब पीडित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी छात्रा को गिरफ्तार किया। हालांकि दुराचार करने वाला शिक्षा मित्र अभी भी फरार है।
गौरतलब है कि देवरिया सेलमपुर के इचौना गांव निवासी पूजा (काल्पनिक नाम) गांव में ही स्थित इंटर कालेज में पढती है। 20 अक्टूबर को पूजा की सहेली संगीता ने उसको धोखे से गांव के बाहर के एक सुनसान इलाके में बुलाया। वह उसे गांव के बाहर बनी झोपडी में ले गयी। झोपडी में पहले से कालेज में पढाने वाला शिक्षा मित्र नन्हे मौजूद था। नन्हे ने छात्रा के साथ झोपडी में दुराचार किया और वहां मौजूद पूजा की सहेली संगीता ने उसका एमएमएस बना लिया। घटना के बाद पीडित छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने घरवालों को दी। घरवालों ने पूरा मामला समझने के बाद इसकी शिकायत सलेमपुर थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल रिपोर्ट दर्ज की और पीडित युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------
पति बोला, ससुर से सेक्स में बुरा क्या!
शादी हुए कुछ ही दिन बीते थे कि बहू की खूबसूरती पर ससुर इस कदर फिदा हुआ कि वह आए दिन उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ करने लगा। परिवार की इज्जत की खातिर पहले तो वह चुपचाप सहती रही, मगर जब उसकी चुप्पी से ससुर के हौसले बढ़ते चले गए और उसने फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए जोर जबर्दस्ती शुरू कर दी।
जब बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उसने पति को पूरी बात बता दी, मगर जिसके साथ सात फेरे लिए उसकी बात सुनकर वह हैरान रह गई। पति ने कहा कि सेक्स करने में बुराई क्या है। फिर क्या था.... बहू अपनी ससुराल छोड़कर मायके आ गई और सारी बात परिवार को बता दी। अब पति और ससुर पर युवती ने केस दर्ज कराया है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के नारायणा में परिवार के साथ रहने वाली 20 वर्षीय शालिनी (बदला हुआ नाम) के पिता सरकारी पद पर कार्यरत हैं। जून 2010 में शालिनी की शादी कोलकाता स्थित सियालदाह में सनी प्रसाद के धूमधाम के साथ हुई थी। शालिनी का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद उसका ससुर खूबसूरती की तारीफ करते हुए शारीरिक छेड़छाड़ करने लगा। शुरुआत में यह सब चुपचाप सहती रही मगर बाद में शालिनी से रहा नहीं गया तो उसने पति से शिकायत कर दी। हैरानी उसे तब हुई जब उसके पति ने भी यह कहा कि हाईप्रोफाइल सोसायटी में यह सब चलता है और सेक्स करने में कोई बुराई नहीं है। ससुराल में यह सब नजारा देखकर उससे रहा नहीं गया और कोलकाता से दिल्ली आ गई। उसने मायके में आकर सारी बात बताई। फिलहाल पति और ससुर के खिलाफ नारायणा थाने में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता रवाना की गई है।
-----------------------------------------------------------------
बीवी से जबरन पर पुजारी को एक साल की जेल
अंबाला में शुक्रवार को लोकल कोर्ट ने पत्नी से जबरन शारीरिक संबंध बनाने पर मंदिर के एक पुजारी को एक साल की सजा सुनाई। अदालत ने पुजारी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया।
मामले के अनुसार अंबाला कैंट के रामबाग मंदिर के पुजारी 44 वर्षीय शिवपुरी की पत्नी 36 वर्षीय गुरदेव कौर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि उनका अपने पति से खर्चे को लेकर मामला अदालत में चल रहा था, लेकिन दोनों पति-पत्नी डेरे में एक ही परिसर में रहते थे। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 10 मई की रात पति नशे में डूबा हुआ आया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। गुरदेव कौर की शिकायत पर पुलिस ने शिवपुरी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने कौर की मेडिकल जांच भी करवाई जिसमें उससे शारीरिक संबंध बनाए जाने की पुष्टि भी हुई।
--------------------------------------------
यहां सामान नहीं औरतें बिकती हैं
महिलाओं को उपभोग की वस्तु समझा जाता है जिसका कोई भी पुरुष उपभोग कर सकता है शर्त यह है कि उस पुरुष के पास उस महिला के साथ रात गुजारने की कीमत होनी चाहिए.
|
प्यार या फिर देह व्यापार के लिए धोखा
मानव तस्करों ने देह व्यापार को व्यापक बनाने के लिए प्यार और धोखे जैसा खेल खेलना शुरु कर दिया है. आपको याद होगा सोफी नाम की महिला जिसके साथ उसके प्रेमी ने प्यार का खेल खेला फिर उसे बाजार में बेच आया.
मानव तस्करी की शिकार बनी सोफी का कहना था कि किस तरह वो अपने कथित प्रेमी के चंगुल में फंस गई और फिर उससे जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में ढकेल दिया गया. सोफी ने यह भी बताया कि उसका प्रेमी जब शुरुआती समय में उससे मिला था तो उसने अपनी पहचान गलत बताई थी. अधिकांश मानव तस्कर युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए अपनी गलत पहचान ही बताते है और यदि युवती उनके प्रेम जाल में फंस जाए तो वो उसे वेश्या बनने पर मजबूर कर देते है. बहुत बार ऐसा देखा गया है कि यदि युवती अपने शरीर की कीमत लगाने से मना कर देती है तो मानव तस्कर युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर बाजार में बेचने की घमकियां देते है.
नशीले पदार्थ का सहारा
22 वर्षीय पीड़ित महिला मोनिका की कहानी ऐसी है जो इस बात का अहसास करवाती है कि किसी अजनबी पर विशवास नहीं करना चाहिए. मोनिका ने बताया कि उसके गांव में एक दिन एक महिला आई थी जिसने नौकरी लगवाने का वायदा किया फिर कुछ ऐसा खाने के लिए दिया जिससे थोड़े समय बाद ही मोनिका को चक्कर आने लगे और जब उसकी आंख खुली तो वो किसी ऐजेंट को बेची जा चुकी थी. मानव तस्कर वेश्या बजार में महिलाओं को बेचने और खरीदने के लिए अधिकांश महिला एजेंट का सहारा लेते है जिस कारण यह कहना मुश्किल है कि महिलाओं की तस्करी केवल पुरुष ही करते है.
सीमापार तस्करी
मानव तस्करी का बड़ा व्यापार सीमापार से किया जाता है. फिर चाहे भारत से ले जाकर महिलाओं को बाहर बेचा जाए या फिर भारत की सीमापार से लाकर महिलाओं को भारत में बेचा जाए. बागलादेश और भारत की सीमा 4000 किलोमीटर से भी कहीं ज्यादा है. बागलादेशी लड़कियों को भारत मे नौकरी का झांसा दिया जाता है और बाद में उन्हें भारत के विभिन्न शहरों में यौनकर्मियों के तौर पर बेच दिया जाता है.
अंतर्राष्ट्र्रीय स्तर पर भी मानव तस्करी का व्यापार खुले में किया जाता है. ऑस्ट्रेलिया में बेची जाने वाली ज्यादातर महिलाएं एशिया और यूरोप से ही लाई जाती है. इन महिलाओं को अक्सर नौकरी और कॉलेजों में दाख़िले का झांसा देकर लाया जाता है.
मानव तस्करी का शिकार हुई महिलाओं का कहना है कि यदि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी कड़ी की जाए तो मानव तस्करी जैसे व्यापार पर कुछ सीमा तक काबू पाया जा सकता है.
-----------------------------------------------------------------------
-----------------------------------------------------------------------
मां से बलात्कार करने वाले युवक को आजीवन कैद
दिल्ली की एक अदालत ने मां से बलात्कार करने वाले युवक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अदालत ने कहा कि युवक ने इस 'घृणित' कृत्य से मनुष्य और पशुओं के बीच के अंतर को समाप्त करने का प्रयास किया है।
अदालत ने नंद किशोर को सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी ठहराए गए नंद किशोर पर इससे पहले पिता की हत्या के आरोप में मुकदमा चला था। लेकिन अदालत ने उसे बरी कर दिया था और वह जेल से छूट गया था। इस वर्ष की शुरुआत में जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी मां से बलात्कार किया।
अदालत ने कहा कि दोषी किसी भी तरह की दया के काबिल नहीं है और उसके खिलाफ यदि कोई उदारता दिखाई गई तो इसका गलत अर्थ निकाला जाएगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि यौन अपराधों के मामलों में उदारता ना केवल अवांछनीय है बल्कि यह जनहित के भी खिलाफ है।
अदालत ने नंद किशोर को सजा सुनाते हुए कहा कि दोषी ठहराए गए नंद किशोर पर इससे पहले पिता की हत्या के आरोप में मुकदमा चला था। लेकिन अदालत ने उसे बरी कर दिया था और वह जेल से छूट गया था। इस वर्ष की शुरुआत में जेल से बाहर आने के बाद उसने अपनी मां से बलात्कार किया।
अदालत ने कहा कि दोषी किसी भी तरह की दया के काबिल नहीं है और उसके खिलाफ यदि कोई उदारता दिखाई गई तो इसका गलत अर्थ निकाला जाएगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने भी कहा है कि यौन अपराधों के मामलों में उदारता ना केवल अवांछनीय है बल्कि यह जनहित के भी खिलाफ है।
No comments:
Post a Comment